बेंगलुरु के होटल में उज्बेकिस्तान की महिला मृत पाई गई..
बेंगलुरु,। उज्बेकिस्तान की 37 वर्षीय एक महिला शहर के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जरीना पर्यटक वीजा पर भारत आई थी और चार दिन पहले शेषाद्रिपुरम के एक होटल में रुकी थी। पुलिस को संदेह है कि उज्बेकिस्तान की नागरिक की होटल के कमरे में गला घोंटकर हत्या की गई।
उसने बताया कि यह मामला बृहस्पतिवार को उस समय सामने आया जब एक व्यक्ति ने होटल के ‘रिसेप्शन डेस्क’ पर शिकायत की कि महिला फोन कॉल नहीं उठा रही है।
जब होटलकर्मियों ने महिला के कमरे में जाकर देखा तो उन्हें वह मृत मिली जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बॉरिंग अस्पताल ले जाया गया है और मामले की जांच जारी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट