अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस: नड्डा..
नई दिल्ली, 26 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर कांग्रेस की तीखी आलोचना की और कहा कि वह अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) लोगों के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है।
श्री नड्डा ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “यह कांग्रेस का छिपा हुआ एजेंडा है। कांग्रेस के घोषणापत्र में भी तुष्टिकरण की स्पष्ट झलक दिख रही है। कांग्रेस का मानना है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है।”
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2009 में जानबूझकर यह बयान दिया था कि अल्पसंख्यकों, खासकर मुसलमानों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और देश में संसाधनों पर पहला अधिकार उनका होना चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एससी/ एसटी और ओबीसी लोगों से नफरत करती है क्योंकि देश में अधिकांश आबादी उनमें शामिल है।
सियासी मियार की रीपोर्ट