Sunday , January 5 2025

केरल के कोझिकोड में ऑटो चालक की हत्या..

केरल के कोझिकोड में ऑटो चालक की हत्या..

कोझिकोड (केरल), 28 अप्रैल। केरल के कोझिकोड में रविवार को एक ऑटो चालक की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मतृक की पहचान श्रीकांत (47) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे वेल्लयिल पुलिस थाना क्षेत्र में हुई।

उसने बताया कि श्रीकांत हत्या के एक मामले में आरोपी था।

पुलिस ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट