हेमंत करकरे की हत्या कसाब या आतंकियों की गोली से नहीं हुई : विजय वडेट्टीवार..
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और वकील उज्ज्वल निकम को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एटीएस के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे की हत्या जिस गोली से हुई थी, वह कसाब या आतंकियों की बंदूक से नहीं चलाई गई थी। यह बात एसएम मुश्रीफ की किताब में लिखी गई है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि उज्ज्वल निकम ने कोर्ट के सामने यह बात क्यों नहीं रखी।
उन्होंने कहा कि एसएम मुश्रीफ (शमशुद्दीन मुश्रीफ) ने अपनी किताब में लिखा है कि हेमंत करकरे की हत्या जिस गोली से हुई है, वह गोली अतिरेकों (आतंकियों) की नहीं है। उज्जवल निकम भाजपा का काम करते आ रहे हैं।
अजमल कसाब को फांसी दिलाना कोई बड़ी बात नहीं है। कोर्ट से जमानत दिलाने वाला कोई भी सामान्य वकील यह काम कर सकता था।
सियासी मियार की रीपोर्ट