अजमेर जिले में बस पलटने से करीब दस लोग गंभीर रूप से घायल.
अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में एक निजी बस के पलट जाने से लगभग दस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये।
किशनगढ़ के मदनगंज थाना प्रभारी घनश्याम सिंह के अनुसार श्रीनाथ ट्रेवल्स की बस अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी कि बांदरसिंदरी क्षेत्र में बुधवार देर रात अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घायलों को किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल लाया गया जहां गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भेज दिया गया।
श्री सिंह ने बताया कि शेष सकुशल यात्रियों को दूसरी बस से कानपुर के लिए रवाना किया गया।
सियासी मियार की रीपोर्ट