मुंबई की योग शिक्षिका से व्यक्ति ने की 3.36 लाख रुपये की ठगी..
मुंबई, । महाराष्ट्र के मुंबई में 46 वर्षीय योग शिक्षिका से एक व्यक्ति ने कथित तौर पर 3.36 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। महिला ‘डेटिंग ऐप’ के जरिये व्यक्ति के संपर्क में आई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अमित कुमार ने महिला से दावा किया था कि वह पेशे से चिकित्सक है और इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहता है। उन्होंने बताया कि दक्षिण मुंबई के चर्चगेट इलाके की रहने वाली महिला ने डेटिंग ऐप ‘टिंडर’ पर उस व्यक्ति से बातचीत शुरू की थी। अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति ने 25 अप्रैल को महिला से कहा कि उसने एक उपहार भेजा है।
कुछ दिन बाद एक महिला ने पीड़िता को फोन किया और कहा कि वह दिल्ली की एक कुरियर कंपनी में काम करती है और मैनचेस्टर से उसके लिए एक उपहार आया है।
अधिकारी ने बताया कि महिला ने पीड़िता से उपहार प्राप्त करने से संबंधित कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए पैसों की मांग की। जिसके बाद पीड़िता ने विभिन्न खातों में 3.36 लाख रुपये जमा करा दिए।
बाद में महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है, जिसके बाद उसने मंगलवार को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी अमित कुमार और कॉल करने वाली महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट