Monday , December 30 2024

बंगाल में आठ लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी..

बंगाल में आठ लोकसभा सीट के लिए मतदान जारी..

कोलकाता, 13 मई पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीट के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच सोमवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राज्य की बेहरमपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्द्धमान पूर्व, बर्द्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर (आरक्षित) और बीरभूम सीट के लिए मतदान हो रहा है।

कुल 1.45 करोड़ मतदाता लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 15,507 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं।

बेहरमपुर से काग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी और बर्द्धमान-दुर्गापुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष मैदान में हैं।

पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान बेहरमपुर में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट