Monday , December 30 2024

दिल्ली: दिन में चल सकती है लू, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान..

दिल्ली: दिन में चल सकती है लू, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान..

नई दिल्ली, । भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और दिन में लू चल सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 246 रहा जो कि ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट