Saturday , December 28 2024

नोएडा में निर्माणाधीन इमारत की पांचवीं मंजिल से गिरने से महिला की मौत..

नोएडा में निर्माणाधीन इमारत की पांचवीं मंजिल से गिरने से महिला की मौत..

नोएडा (उप्र), 20 मई । उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित गलगोटिया कॉलेज के पास एक निर्माणाधीन इमारत की पांचवीं मंजिल से नीचे गिर जाने के कारण एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि गलगोटिया कॉलेज के पास एक निर्माणाधीन इमारत में कार्य कर रही अनीता (35) पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गई जिसके बाद उसे गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला के परिजनों ने इमारत के बिल्डर और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के परिजनों का आरोप है कि बिल्डर ने निर्माण के समय सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए थे। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हैं और उसकी तलाश की जा रही है।

सियासी मियार की रीपोर्ट