Tuesday , January 7 2025

दिल्ली के नौरोजी नगर में डीटीसी बस ने एक अन्य बस को टक्कर मारी, दो लोग घायल..

दिल्ली के नौरोजी नगर में डीटीसी बस ने एक अन्य बस को टक्कर मारी, दो लोग घायल..

नई दिल्ली, 28 मई । दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस ने मंगलवार को सुबह दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नौरोजी नगर में एक अन्य बस को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें दो लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि आउटर रिंग रोड पर नौरोजी नगर बस स्टैंड में दो डीटीसी बसों की टक्कर के संबंध में सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस थाने को सूचना मिली। उन्होंने बताया कि एक दल को घटनास्थल पर भेजा गया और घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब आकाश द्वारा चलायी जा रही एक डीटीसी बस नौरोजी नगर बस स्टैंड पर यात्रियों को बैठा रही थी और चांदवीर द्वारा चलायी जा रही डीटीसी की एक अन्य बस ने पीछे से उसे टक्कर मार दी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपश्चिम) रोहित मीणा ने बताया, ‘‘पश्चिम सागरपुर के दुर्गा पार्क में रहने वाले दो व्यक्तियों मुकेश कुमार और शमशुला को मामूली चोटें आयी हैं और उनका एम्स के ट्रामा सेंटर में उपचार हो रहा है।’’ डीसीपी ने कहा, ‘‘मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’’