चिलचिलाती गर्मी : ठाणे की येऊर पहाड़ियों में पशु-पक्षियों के लिए किया गया पानी का इंतजाम..
ठाणे, 30 मई। महाराष्ट्र के ठाणे में येऊर पहाड़ियों पर अलग-अलग स्थानों पर पानी की छोटी छोटी टंकियां रखी गयी हैं ताकि इस चिलचिलाती गर्मी में पशु-पक्षी अपनी प्यास बुझा सकें। एक वन अधिकारी ने जानकारी दी।
संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आने वाली येऊर पहाड़ियों में बुधवार शाम को एक सभा को संबोधित करते हुए रेंज वन अधिकारी रमाकांत मोरे ने गर्मियों के दौरान जानवरों की मदद के लिए की गई पहलों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि गैर सरकारी संगठन जय परशुराम सेना ने पिछले महीने विभिन्न स्थानों पर पानी की 24 टंकियां रखीं और उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि तेंदुए, बंदर, कुत्ते, बिल्लियां और पक्षी इन टंकियों के पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं।
मोरे ने कहा कि मानसून आने तक यह पहल जारी रहेगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट