पेंच बाघ अभयारण्य में वन विभाग के गश्ती दल में ‘बेल्जियन मैलिनोइस’ नस्ल का खोजी कुत्ता शामिल.
नागपुर, ‘बेल्जियन मैलिनोइस’ नस्ल के नौ महीने के एक कुत्ते को महाराष्ट्र के पेंच बाघ अभयारण्य में वन विभाग के गश्ती दल में शामिल किया गया है।
पेंच बाघ अभयारण्य के उप निदेशक प्रभु नाथ शुक्ला ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छह माह के प्रशिक्षण के बाद खोजी कुत्ते बेला को पेंच के त्वरित बचाव दल (आरआरटी) में शामिल किया गया है। इस कुत्ते को संभालने वाले दो लोगों को भी दल में शामिल किया गया है।
पंचकूला स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के प्रशिक्षण केंद्र में यह प्रशिक्षण दिया गया। विभिन्न संरक्षित क्षेत्रों में इसी प्रकार के कार्यों के लिए बेला के साथ 12 अन्य कुत्तों को भी प्रशिक्षण दिया गया था।
बेला अंबाझरी स्थित नागलवाड़ी आरआरटी केंद्र में तैनात है।
इससे पहले, भोपाल स्थित ‘23 बटालियन डॉग ट्रेनिंग सेंटर’ में 2019 से 2020 तक प्रशिक्षण ले चुके पांच वर्षीय जर्मन शेफर्ड विल्ली उर्फ डेजी ने उमरेड पौनी करहंडला वन्यजीव अभयारण्य और पेंच में अवैध शिकार एवं वन्यजीवों की मौत के कई मामलों की जांच के दौरान शरीर के अंगों और अन्य सबूतों को खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
विल्ली को 2021 में ‘ट्रैफिक इंडिया’ ने ‘सुपर स्निफर्स आन द प्रोल’ के तौर पर मान्यता दी थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट