जमुई में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत/..
जमुई, 11 जून । बिहार में जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चकाई -देवघर मुख्य मार्ग के अंडीडीह मोड़ के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बाउंड्री वॉल से टकरा गयी। इस दुर्घटना में कार पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान पटना के गोरिया टोला निवासी गोरेलाल यादव, अमन कुमार और नवादा निवासी संतोष कुमार यादव के रूप में की गयी है। कार पर सवार तीनों युवक पटना से देवघर जा रहे थे। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गयी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
सियासी मियार की रपोर्ट