पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ड्रोन और हेरोइन का पैकेट बरामद..
चंडीगढ़, 15 जून । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से एक ड्रोन और हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है। अर्धसैनिक बल के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवानों ने शुक्रवार रात तलाशी अभियान को अंजाम दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान कहानगढ़ गांव से चीन निर्मित ड्रोन और 557 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ।
सियासी मियार की रेपोर्ट