Sunday , December 29 2024

दरभंगा में 53 कार्टन शराब के साथ, एक गिरफ्तार…

दरभंगा में 53 कार्टन शराब के साथ, एक गिरफ्तार…

दरभंगा, 15 जून बिहार में दरभंगा जिले के मब्बी थाना क्षेत्र से पुलिस ने मिनी ट्रक पर लदी 53 कार्टन विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने शनिवार को यहां बताया कि मब्बी थाना पुलिस ने मद्यनिषेध टीम, पटना से प्राप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान सोभन चौक के समीप मिनी ट्रक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मिनी ट्रक से आम के कैरैट में छुपा कर रखी 53 कार्टन (954 लीटर) विदेशी शराब बरामद की गयी।
श्री रेड्डी ने बताया कि वाहन चालक समस्तीपुर जिले के मथुरापुर गांव निवासी अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि वाहन पर अंकित निबंधन संख्या के आधार पर वाहन मालिक की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिले में एंटी लिकर कंपेन के तहत शराब कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई जारी है।

सियासी मियार की रेपोर्ट