कोरबा में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत…
कोरबा, 19 जून। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के वनांचल ग्राम कोटमेर में जहरीली शराब पीने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि तीनों ग्रामीणों ने मछली चावल खाया है और देसी शराब पिया, जिसके बाद 20 मिनट के बाद तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजन इलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर गए, तो रास्ते में ही तीनों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान बेदराम (44), रामसिंग (60) और मालती बाई (50) के तौर पर हुयी है।
इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फारेसिंक टीम मौके पर पहुंची और जांट में जुट गयी। यह घटना मंगलवार की है।
सियासी मियार की रैपोर्ट