Saturday , December 28 2024

उप्र : बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में पड़ोसी गिरफ्तार..

उप्र : बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में पड़ोसी गिरफ्तार..

शाहजहांपुर (उप्र), 04 जुला। शाहजहांपुर जिले में घर के बाहर खेल रही छह साल की एक बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में उसके पड़ोसी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना सदर बाजार में रहने वाली छह साल की बच्ची बुधवार शाम को अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी उसके घर के सामने रहने वाला संजीव (30) नामक युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने घर पर ले गया।

पुलिस अधीक्षक ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि आरोपी ने बच्ची से दुराचार किया और जब पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग गया।

मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, पोक्सो अधिनियम और अजा-अजजा अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया।

सियासी मीयार की रीपोर्ट