Saturday , December 28 2024

बाउंस इन्फिनिटी ने अनुबंध निर्माण के लिए जैप ईवी के साथ की साझेदारी.

बाउंस इन्फिनिटी ने अनुबंध निर्माण के लिए जैप ईवी के साथ की साझेदारी.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि समझौते के तहत जैप द्वारा प्रदान की गई विशिष्टताओं के आधार पर बाउंस इन्फिनिटी जैप के ईवी के लिए अनुबंध विनिर्माण सेवाएं प्रदान करेगी।

बाउंस इन्फिनिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं सह-संस्थापक विवेकानंद हालेकारे ने कहा, ‘‘ हमारी विनिर्माण क्षमता को जैप की अभिनव उत्पाद श्रृंखला के साथ जोड़कर हमारा लक्ष्य भारत को पूरे विश्व के लिए दोपहिया विनिर्माण केंद्र बनाना है।’’

जैप ईवी के संस्थापक एवं सीईओ स्विन चत्सुवान ने कहा, ‘‘ भारत में बाउंस की विनिर्माण विशेषज्ञता तथा बाजार उपस्थिति से देश के प्रमुख शहरी क्षेत्रों में जैप की व्यावसायिक मौजूदगी में तेजी आने की उम्मीद है।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट