Sunday , December 29 2024

अमेठी में करंट लगने से लाइनमैन की मौत…

अमेठी में करंट लगने से लाइनमैन की मौत…

अमेठी (उप्र), 14 जुलाई अमेठी जिले के गौरीगंज में एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि लाइनमैन (27) कुलदीप शनिवार रात करीब नौ बजे बिजली के तार की मरम्मत कर रहा था, तभी करंट लगने से उसकी मौत हो गई। लाइनमैन की मौत से गुस्साए उसके परिजन और स्थानीय लोगों ने गौरीगंज में रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे जाम कर दिया। बाद में गौरीगंज के क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी से बातचीत के बाद परिजनों ने जाम खत्म किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट