Monday , December 30 2024

प्रधानमंत्री ने नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर शुभकामनाएं दी

प्रधानमंत्री ने नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर शुभकामनाएं दी..

नई दिल्ली, 09 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि “नीरज चोपड़ा एक बेहतरीन इंसान हैं, उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। भारत बहुतखुश है कि वह एक और ओलंपिक सफलता के साथ वापस वापस लौट रहे हैं। उन्हें रजत पदक जीतने पर बधाई। वह अनगिनत एथलीटों को अपने सपनों को पूरा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करना जारी रखेंगे।”

सियासी मियार की रीपोर्ट