कुपवाड़ा में 166 बोतल शराब के साथ दंपती गिरफ्तार…
श्रीनगर, 22 अगस्त। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने बुधवार को एक दंपती को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद की।
पुलिस ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट किया, “पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान मदमाडो कलारूस में एक वाहन को रोका तथा उसमें से 166 बोतल शराब और 12 बोतल बीयर जब्त की।” उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा थाने ने पीपी कलारूस के साथ संयुक्त नाका लगाकर मदमाडो कलारूस में इस वाहन को रोका था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में वाहन में सवार पर्रेपोरा कलारूस निवासी दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट