सिर्फ 3 महीने में बढ़ाएं अपनी मासिक इनकम, नौकरी के साथ 1 घंटा एक्स्ट्रा काम कर 20 हजार महीना कमाएं..
चाहे आप नौकरी पेशा हैं या रोजगार खोज रहे हैं। सिर्फ 3 महीने में आपकी आमदनी बढ़ाने का अचूक उपाय हम लेकर आए हैं। क्योंकि आज बढ़ती महंगाई और बदलते रहन-सहन के कारण कोई भी अपनी सैलरी के द्वारा आसानी से खर्चे नहीं चला पा रहा है। महीने के अतिरिक्त खर्चों के लिए लोग क्रेडिट कार्ड का सहारा ले रहे हैं। ऐसे लोग जो किसी न किसी रोजगार में हैं और अपनी इनकम बढ़ाने की सोच रहे हैं या लंबे समय से किसी जॉब में फंसे हैं और नौकरी चेंज करना चाहते हैं।
तथा वे युवा जो बी टेक, एमबीए, बी कॉम, बी एससी या बीए के बाद रोजगार की तलाश में हैं लेकिन बेहतर पैकेज पर नौकरी नहीं मिल पा रही। क्योंकि शायद वे नहीं जानते कि डिजिटल मार्केटिंग की हाई पैकेज नौकरियों के लिए किसी टेक्निकल बैकग्राउंड का होने की जरूरत नहीं। किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास/ग्रेजुएट युवा इस क्षेत्र में डिजिटल स्किल सीखने के बाद काम शुरू कर सकते हैं।
ऐसे सभी लोगों के लिए डिजिटल स्किल प्लेटफॉर्म ‘सफलता’ खास ट्रेनिंग प्रोग्राम एडवांस्ड सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग और एडवांस्ड सर्टिफिकेशन इन डिजिटल ग्राफिक डिजाईन लेकर आया है। जिसमें दी गई ट्रेनिंग से आप हर रोज नौकरी के बाद 1 घंटा काम करके अपनी आमदनी में 15-20 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। इसके अलावा इस ट्रेनिंग से सीखी स्किल के जरिये आप अपना कॅरिअर स्विच कर बड़ा पैकेज हासिल कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की है दिए गए डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाईन पर क्लिक करके रजिस्टर करें और कुछ ही हफ्तों में अपने मासिक इनकम को बढ़ाएं।
ये भी सीखें
प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग
जो काम बढ़ाएंगे आपकी मासिक इनकम
काम अतिरिक्त कमाई प्रतिमाह
ब्लॉगिंग 15 से 30 हजार
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) 15 से 25 हजार
पे पर क्लिक (पीपीसी) 15 से 25 हजार
ईमेल मार्केटिंग 15 से 20 हजार
सोशल मीडिया मार्केटिंग 15 से 35 हजार
वेबसाइट डिजाइन 15 से 35 हजार
डेटा एनालिस्ट 15 से 25 हजार
कॉपी राइटिंग 15 से 20 हजार
यहां मिलेंगे काम के मौके
फाइवर
अपवर्क इंक
फ्लेक्स जॉब कारपोरेशन
फ्रीलांसर
लिंकदीन
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी
प्लेसमेंट असिस्टेंस
10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
20 टूल्स ऑफ लर्निंग
8 लाइव प्रोजेक्ट्स-केस स्टडीज
120 घंटे लाइव क्लासेज
साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
कम्प्लीमेंट्री सॉफ्ट स्किल्स
इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास सेशन
कलात्मक हैं तो ग्राफिक डिजाइन सीखें
डिजाइन में रुचि रखने वाले युवा एडवांस ग्राफिक डिजाइन सीखकर एक नौकरी के साथ-साथ दूसरे ब्रांड्स के लिए डिजाइन तैयार कर हर महीने हजारों रुपये अतिरिक्त कमा सकते हैं। अभी दिए गए ग्राफिक डिजाइन लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करें और डिजाइन की डिमांडिंग इंडस्ट्री में अपना शानदार कॅरिअर शुरू करने की ओर कदम बढ़ाएं।
एडवांस ग्राफिक डिजाइन कोर्स की खूबी
जॉब असिस्टेंस
34 मॉड्यूल्स
8 टूल्स
30 असाइनमेंट्स
सॉफ्ट स्किल्स सेशन्स
साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
इंटर्नशिप अपॉरचुनिटी
इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास सेशन
सियासी मियार की रीपोर्ट