Tuesday , December 31 2024

ओडिशा में बस से टकराने के बाद दुकान पर पलटा टैंकर, चार लोगों की मौत और 13 घायल..

ओडिशा में बस से टकराने के बाद दुकान पर पलटा टैंकर, चार लोगों की मौत और 13 घायल..

बरहामपुर, । ओडिशा के गंजाम जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक बस से टकराने के बाद एक टैंकर सड़क किनारे बनी चाय की दुकान पर पलट गया जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 13 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना हिंजिली के पास समरझोला में राष्ट्रीय राजमार्ग 59 पर हुई।

उसने बताया कि बस भवानीपटना से बरहामपुर की ओर जा रही थी जबकि टैंकर अस्का की ओर जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चाय की दुकान पर बैठे अन्य तीन लोग भी मारे गए।इस घटना में घायल हुए लोगों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर है।

पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीणा ने कहा, ‘इस घटना में कुल चार लोगों की मौत हुई है।” मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम राजमार्ग से वाहन हटा रही हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट