कंप्यूटर साइंस में बीटेक के बाद ये हैं करियर विकल्प, बेहतर भविष्य के साथ लाखों में होगी सैलरी..
हमारे देश में वर्तमान समय में बीटेक इन कंप्यूटर साइंस का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। बीटेक करने वाले हर स्टूडेंट की और उनके अविभावकों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने की होती है। ऐसा इसलिए है कि कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद करियर के लिहाज से अन्य ब्रांचेस के मुकाबले बेहतर करियर विकल्प उपलब्ध हैं। कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद आपको बेहतर सैलरी पैकेज पर नौकरी मिलने के चांसेस सबसे ज्यादा रहते हैं। अगर आप भी कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रहे हैं या करने चाह रहे हैं तो तो आपके पास विभिन्न जॉब्स के अवसर मौजूद हैं। इनमें से कुछ की जानकारी आप यहां से चेक कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर
बीटेक करने के बाद सबसे बेहतर करियर विकल्प सॉफ्टवेयर इंजीनियर का होता है। इसमें नए-नए सॉफ्टवेयर डेवलप करना, उनके लिए एप्लीकेशन व प्रोग्रामिंग डेवलप व मैनेज करने का काम होता है। इसके साथ ही सॉफ्टवेयर में आने वाली दिक्कतों, कोडिंग, उनकी टेस्टिंग और उनका ध्यान रखने की होती है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स की मांग विभिन्न सॉफ्टवेयर कंपनियों, आईटी कंसल्टेंसी सहित विभिन्न जगहों पर लगातार बनी रहती है। यह कंपनियां कोर्स खत्म होते ही आपको लाखों के पैकेज पर हायर करती हैं।
वेब डेवलपर
कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद आप वेब डेवलपर भी बन सकते हैं। वेब डेवलपर का काम वेबसाइट का निर्माण करना, उसका रखरखाव रखना करना होता। वेबसाइट पर किसी प्रकार की दिक्कत होने पर उसको ठीक करके बेहतर एक्सपीरियंस देना भी वेब डेवलपर का काम होता है। हमारे देश में वेब डेवलपर की सैलरी 4 से लेकर 5 लाख रुपये वार्षिक से शुरू होती है।
डाटा साइंटिस्ट
हमारे देश में वर्तमान समय में विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि बैंकिंग, हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स सहित अन्य जगहों पर डाटा साइंटिस्ट की भारी मांग रहती है। कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद आप इस क्षेत्र में भी करियर का निर्माण कर सकते हैं। डाटा साइंटिस्ट के पद पर आपकी शुरुआती सैलरी ही 5 से 6 लाख रुपये वार्षिक हो सकती है।
इन सबके अलावा कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने वाले अभ्यर्थी कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियर, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट, कंप्यूटर साइंस ब्लॉगर, ब्लॉकचेन डेवलपर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट, आईटी कंसल्टेंट, गेम डेवलपर आदि पदों पर भी आसानी से नौकरी पा सकते हैं और आसानी से 5 लाख रुपये सालाना के वार्षिक वेतन शुरुआती दौर में ही पा सकते हैं। समय एवं एक्सपीरियंस के साथ वेतन में लगातार बढ़ोत्तरी होती जाती है।
सियासी मियार की रीपोर्ट