लंदन पुलिस ने फिलिस्तीन समर्थक रैली में आठ लोगों को हिरासत में लिया..

लंदन, 08 सितंबर । लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि गाजा पट्टी में सैन्य कार्रवाई के खिलाफ हजारों लोगों के विरोध प्रदर्शन के दौरान आठ लोगों को हिरासत में लिया गया।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, हजारों गाजा विरोधी प्रचारक शनिवार को लंदन की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के लिये उतरे। मार्च को कुछ देर के लिए तब रुक गया जब हाथ में फिलिस्तीनी आंदोलन हमास की निंदा करने वाला बैनर लिये कुछ लोगों ने इस आंदोलन को अवरुद्ध कर दिया।
राजधानी की पुलिस ने एक्स पर कहा, ‘आज के कार्यक्रम के दौरान कुल आठ गिरफ्तारियां की गईं। छह फिलिस्तीन समर्थक मार्च में भाग लेने वाले लोग थे। दो गिरफ्तारियां प्रति-प्रदर्शनकारियों से संबंधित हैं जिन्हें शांति भंग करने के संदेह में और पुलिस अधिकारियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal