कुपवाड़ा में हथियारों और गोला बारूद का जखीरा बरामद..
श्रीनगर, 12 सितंबर। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास केरन सेक्टर के जंगल में सुरक्षाबलों ने बुधवार को हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। श्रीनगर आधारित भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया। इसने बताया कि इलाके की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई, जिसमें एके 47 के कारतूस, हथगोले, आईईडी बनाने में इस्तेमाल सामग्री और अन्य सामान शामिल है। सेना ने कहा कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति और आगामी घटनाओं को देखते हुए यह बरामदगी महत्वपूर्ण है। इसने कहा कि यह सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal