बोलीविया: ट्रक-बस की आमने-सामने की टक्कर में 6 लोगों की मौत…

ला पाज़, 13 सितंबर । पश्चिमी बोलीविया में मालवाहक ट्रक और एक मिनी बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
ला पाज़ के पुलिस विभाग के प्रमुख एडगर कॉर्टेज ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह दुर्घटना बुधवार को ला पाज और ओरुरो विभागों को जोड़ने वाले हाईवे पर हुई।
पुलिस प्रमुख ने कहा, “इस दुर्घटना में नाबालिगों समेत छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मिनी बस ला पाज शहर जा रही थी और उसमें 13 लोग सवार थे। इसी दौरान बस की टक्कर हो गई। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन रोड से उतर गया।
शुरुआती जांच के अनुसार, ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है। अधिकारी उसका पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
पुलिस प्रमुख ने कहा कि इस दुर्घटना ने एक बार फिर बोलीविया में सड़क सुरक्षा को लेकर ध्यान आकर्षित करती है। बोलीविया में खराब सड़क बुनियादी ढांचा और लापरवाह ड्राइविंग के कारण हर साल बड़ी संख्या में लोगों की मौतें होती हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal