Sunday , November 23 2025

पश्चिमी तट पर मछली पकड़ने वाली नाव पलटने से 8 लोगों को बचाया..

पश्चिमी तट पर मछली पकड़ने वाली नाव पलटने से 8 लोगों को बचाया..

सियोल, 16 सितंबर । दक्षिण कोरिया के पश्चिमी तट पर एक मछली पकड़ने वाली नाव के पलट जाने से उसमें सवार सभी आठ लोगों को बचा लिया गया। ‘योनहाप’ समाचार एजेंसी ने सोमवार को तट रक्षक के हवाले से यह जानकारी दी।
पैतीस टन का मछली पकड़ने वाला जहाज स्थानीय समयानुसार सुबह 7:36 बजे पश्चिमी बंदरगाह शहर गुंसन के पास पलट गया।
तटरक्षक बल ने बचाव अभियान के लिए हेलीकॉप्टर और गश्ती जहाजों को घटनास्थल पर भेजा और जहाज पर सवार सभी आठ लोगों को बचा लिया गया।
राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने दुर्घटना की रिपोर्ट मिलने के बाद तत्काल महासागर और मत्स्य पालन मंत्री और तट रक्षक प्रमुख को सभी उपलब्ध कर्मियों और उपकरणों को जुटाकर पीड़ितों को बचाने का आदेश दिया।

सियासी मियार की रीपोर्ट