मध्यप्रदेश : राज्यपाल ने सूचना आयुक्तों को दिलाई शपथ…
भोपाल, 17 सितंबर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने आज सेवानिवृत पुलिस अधिकारी विजय यादव को राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त की शपथ ग्रहण कराई।
राजधानी भोपाल स्थित राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल श्री पटेल ने श्री यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहे।
श्री यादव के साथ सूचना आयुक्त के रूप में श्री उमाशंकर पचौरी (शिक्षाविद्), श्रीमती वंदना गांधी (समाजसेवी) एवं श्री ओमकार नाथ (सेवानिवृत्त न्यायाधीश) ने भी शपथ ग्रहण की।
सूचना आयुक्तों के पद पर नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव की अध्यक्षता में पिछले दिनों चयन समिति की बैठक हुई थी, जिसमें मुख्य सूचना आयुक्त के साथ तीन अन्य सूचना आयुक्तों के नामों पर मुहर लगाई गई थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal