Sunday , November 23 2025

चीन ने छह नये उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया…

चीन ने छह नये उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया…

बीजिंग, 20 सितंबर। चीन ने शुक्रवार को उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से छह नए उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे।
जिलिन-1 कुआनफू 02बी 01-06 उपग्रहों को लॉन्ग मार्च-2डी वाहक रॉकेट पर स्थानीय समयानुसार अपराह्न 12:11 बजे प्रक्षेपण किया गया। सभी उपग्रहों का सफलतापूर्वक पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश हुआ। यह प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेट श्रृंखला का 536वां उड़ान मिशन है।

सियासी मियार की रीपोर्ट