चीन-जापान के लोगों के बीच परस्पर आदान-प्रदान, सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने के मुद्दे पर टोक्यो में विशेष चर्चा….

टोक्यो, 24 सितंबर । चीन और जापान के लोगों के बीच आदान-प्रदान और सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा के लिए दोनों देशों के लगभग 60 विशेषज्ञ और विद्वान टोक्यो में एक मंच पर एकत्रित हुए।
चीन के मानवाधिकार विकास फाउंडेशन और जापान-चीन मैत्री केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को आयोजित इस चर्चा में वैश्वीकृत दुनिया में चीन और जापान के संबंधों और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने में युवाओं की भूमिका जैसे विषयों को शामिल किया गया। चीन के मानवाधिकार विकास फाउंडेशन के उप महासचिव किन लियांग ने कहा कि चीन-जापान मैत्री की नींव लोगों के बीच आदान-प्रदान पर आधारित है और आपसी समझ द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने की कुंजी है।
वहीं, चीन में जापान के पूर्व राजदूत युजी मियामोतो ने उम्मीद जताई कि यह आगे की बातचीत के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा और दोनों देशों के बीच के मुद्दों को सुलझाने में मदद करेगा। मंच को जापान में चीनी दूतावास का समर्थन प्राप्त है।
चीन के मंत्री शि योंग ने आपसी समझ को बेहतर बनाने के लिए सांस्कृतिक सहयोग को गहरा करने के महत्व को रेखांकित किया। इससे पहले चीनी प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न जापानी सामाजिक संगठनों, विश्वविद्यालयों और मीडिया संस्थानों का दौरा किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal