जापान में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी जारी…

टोक्यो, 24 सितंबर। जापानी द्वीपों में मंगलवार की सुबह 5.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये जाने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई और निवासियों से समुद्र तट से दूर रहने का आग्रह किया गया।
जापान की मौसम एजेंसी ने इज़ू द्वीप और ओगासावारा द्वीप के लिए चेतावनी जारी की है और कहा है कि 01 मीटर तक की सुनामी लहरें तेजी से आ रही हैं और स्थानीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे के आसपास इसके आने की उम्मीद है। भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार 8:14 बजे महसूस किये गये और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर टोरीशिमा द्वीप के निकटवर्ती समुद्र में था।
सियासी मियार की रीपोर्ट