उष्णकटिबंधीय तूफान की वजह से नासा, स्पेसएक्स के चालक दल के साथ प्रक्षेपण में देरी…

लॉस एंजिल्स, 27 सितंबर । अमेरिका की अंतरिक्ष एजेन्सी नासा और स्पेसएक्स ने उष्णकटिबंधीय तूफान की चिंता के कारण एक नए क्रू मिशन के प्रक्षेपण को शनिवार बाद तक के लिए स्थगित कर दिया है। नासा ने यह जानकारी दी।
प्रक्षेपण की योजना मूल रूप से फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 40 से गुरुवार के लिए बनाई गई थी।
नासा और स्पेसएक्स ने अगले प्रक्षेपण अवसर को इस क्षेत्र में अपेक्षित उष्णकटिबंधीय तूफान के कारण शनिवार दोपहर 1:17 बजे से पहले समायोजित नहीं किया है।
नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोर्बुनोव एजेंसी के स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन पर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए लॉन्च करेंगे। यह उड़ान नासा के वाणिज्यिक क्रू कार्यक्रम के तहत स्पेसएक्स के साथ स्टेशन तक नौवां क्रू रोटेशन मिशन है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal