असम सरकार के तृतीय श्रेणी के पदों के लिए परीक्षा का दूसरा चरण रविवार को…

गुवाहाटी, 29 सितंबर । असम में तृतीय श्रेणी के लिए सीधी भर्ती परीक्षा 2024 के दूसरे चरण की लिखित परीक्षा रविवार को आयोजित की जाएगी, जिसे सुचारू और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलायी जाएंगी।
एडीआरई के तहत तृतीय श्रेणी के पदों के लिए लिखित परीक्षा का पहला चरण 15 सितंबर को आयोजित किया गया था। निष्पक्ष व पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं तीन घंटे से अधिक समय तक निलंबित रही थीं।
तृतीय श्रेणी के विभिन्न पदों के लिए लगभग 18.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
बयान में कहा गया है कि स्नातक डिग्री स्तर के पदों और तृतीय श्रेणी के एचएसएलसी स्तर (ड्राइवर) पदों के लिए परीक्षा दूसरे चरण में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal