राज्य के लोग प्रधानमंत्री की सलाह पर लगा रहे पीपल और बरगद जैसे वृक्ष : विष्णुदेव साय

रायपुर, 1 अक्टूबर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सभी से आह्वान किया है कि हर व्यक्ति अपने मां के नाम से कम से कम एक पेड़ लगाए।
इस अपील को देशभर में व्यापक समर्थन मिल रहा है, और छत्तीसगढ़ में भी इस अभियान के तहत चार करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह एक पर्यावरण के लिए क्रांतिकारी कदम है, जिससे लोग पीपल और बरगद जैसे वृक्षों को अपनी-अपनी जगहों पर लगा रहे हैं।
विभागीय समीक्षा बैठक के संबंध में साय ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाते वह सभी विभागों की समीक्षा कर रहे हैं। अब तक आधा दर्जन से ज्यादा विभागों की बैठक हो चुकी हैं। सबसे पहले कृषि, स्वास्थ्य और पीएचई विभाग की समीक्षा की गई। कल राजस्व और खेल विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। आने वाले समय में अन्य विभागों की समीक्षा भी की जाएगी, ताकि जरूरत पड़ने पर आवश्यक निर्देश दिए जा सकें।
जम्मू-कश्मीर के हालात पर टिप्पणी करते हुए साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर में काफी सकारात्मक बदलाव हुए हैं। वहां पंचायती चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं, और विधानसभा चुनाव भी आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में वहां पत्थरबाजी की घटनाएं होती थीं, जो अब समाप्त हो चुकी हैं। यह सब नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद संभव हुआ है। वहां के लोग भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस बात पर जोर दिया कि इस प्रकार के सकारात्मक परिवर्तन देश के विकास के लिए आवश्यक हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal