एस्कॉर्ट्स कुबोटा की ट्रैक्टर बिक्री सितंबर में 2.5 प्रतिशत बढ़कर 12,380 इकाई..

नई दिल्ली, 01 अक्टूबर । कृषि एवं निर्माण उपकरण विनिर्माता एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड की सितंबर में ट्रैक्टर बिक्री 2.5 प्रतिशत बढ़कर 12,380 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने उसने 12,081 ट्रैक्टर बेचे थे।
एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, सितंबर 2024 में घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 11,985 इकाई रही। यह आंकड़ा सितंबर 2023 में बेची गई 11,334 इकाइयों के मुकाबले 5.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
कंपनी ने कहा, ‘‘समय पर, व्यापक तथा औसत से अधिक मानसून के कारण जलाशयों में पुनः जल स्तर बढ़ने तथा व्यापार की अनुकूल शर्तों के कारण हम चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बिक्री में अच्छी वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।’’ इसमें कहा गया, पिछले महीने ट्रैक्टर का निर्यात घटकर 395 इकाई रह गया, जबकि सितंबर 2023 यह 747 ट्रैक्टर रहा था।
सीएसी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal