एमवे ने माइकल नेल्सन को अपना अध्यक्ष एवं सीईओ किया नियुक्त…

नई दिल्ली, 02 अक्टूबर । प्रसाधन तथा स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद बेचने वाली ‘डायरेक्ट सेलिंग’ क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एमवे ने माइकल नेल्सन को अपना अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
कंपनी ने बयान में कहा, नेल्सन, मिलिंद पंत की जगह लेंगे जो जनवरी 2019 से सीईओ के रूप में कार्यरत थे। नेल्सन का एमवे में तीन दशकों से अधिक का अनुभव लेकर आ रहे हैं। वह रणनीति, आपूर्ति श्रृंखला, मानव संसाधन और प्रौद्योगिकी संबंधी कई महत्वपूर्ण नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभा चुके हैं।
एमवे निदेशक मंडल के सह-प्रमुख स्टीव वान एन्देल ने कहा, ‘‘…हमें पूरा विश्वास है कि वह एमवे को वर्तमान तथा भविष्य में उद्योग में अग्रणी बने रहने, वृद्धि करने और फलने-फूलने के लिए आवश्यक अनुभव लाएंगे।’’ बयान में कहा गया, पूर्व सीईओ मिलिंद पंत के जाने पर एमवे निदेशक मंडल उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal