पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा, बिना नंबर प्लेट की बाइक और हथियार हुआ बरामद….

नोएडा, 08 अक्टूबर । नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच सोमवार सुबह-सुबह मुठभेड़ हो गई है। जिसमें एक इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल और हथियार बरामद हुए हैं। उस पर अलग-अलग स्थानों में 9 मामले दर्ज हैं। थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने इस बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 7 अक्टूबर को थाना फेस 2 नोएडा पुलिस डिस्पले चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दादरी मुख्य रोड की तरफ से आ रहे बिना नंबर प्लेट के बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया। वह नही रुका और बाइक को मोड़कर भागने लगा, पुलिस ने बाइक का पीछा किया गया तो बाइक सवार व्यक्ति ककराला ईदगाह की तरफ से सेक्टर 112 जाने वाली रोड की और भागने लगा। उसने अपने आपको पुलिस द्वारा घिरा देखकर बाइक को छोड़कर तंमचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में बदमाश शकील (22) को पैर में गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को घायल बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा .315 बोर, 1 खोखा कारतूस .315 बोर, 1 जिंदा कारतूस .315 बोर और चोरी की बाइक बिना नंबर प्लेट बरामद हुयी है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि महोबा का रहने वाला शकील फिलहाल नोएडा के सलारपुर थाना सेक्टर 39 इलाके में रह रहा था। इस बदमाश पर लूट चोरी और अन्य मामलों में 9 अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं। पुलिस ने इस पर 25,000 रुपए का इनाम भी रखा था और इसकी कई दिनों से तलाश की जा रही थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal