हरियाणा मतगणना के रुझानों को आयोग की वेबसाइट पर धीमी गति से डाला जा रहा: कांग्रेस..

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमी गति से डाला जा रहा है।
पार्टी का कहना है कि संभवतः ऐसा सत्तरूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा राज्य प्रशासन पर दबाव डालने के लिये कराया जा रहा है।
पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा, “लोक सभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है। क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है।”
हरियाणा में अब तक के रुझान में भाजपा 49 सीटों से आगे चल रही जबकि कांग्रेस 35 सीटों के साथ भाजपा से पीछे है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal