गाजा में यूरोपीय अस्पताल पर इजरायली हमले में छह फिलिस्तीनी मारे गये, 40 घायल…

गाजा, 14 मई । दक्षिणी गाजा शहर खान यूनिस में यूरोपीय अस्पताल पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम छह फिलिस्तीनी मारे गए और 40 अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को दी। फिलिस्तीनी आधिकारिक समाचार एजेंसी वाफा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हमले में 16 लोग मारे गए हैं। वहीं अन्य मीडिया संस्थानों ने बचावकर्मियों के हवाले से बताया कि मरने वालों की संख्या 28 है।
फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि अस्पताल पर कम से कम छह मिसाइलों से हमला किया गया। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में अस्पताल को काफी नुकसान हुआ है।
इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि उसने इजरायल सुरक्षा एजेंसी के साथ समन्वय में एक ‘सटीक हमला’ किया था, जिसमें अस्पताल के नीचे स्थित हमास के गुर्गों को निशाना बनाया गया था। आईडीएफ के अनुसार हमला भूमिगत हमास कमांड और नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाकर किया गया था। सेना ने हमास पर उग्रवादी बुनियादी ढांचे को छिपाने के लिए गाजा में अस्पतालों का उपयोग जारी रखने का आरोप लगाया।
इजरायली राज्य प्रसारक कान और अन्य मीडिया संस्थानों ने बताया कि हमले में हमास के नेता मोहम्मद सिनवार को निशाना बनाया गया था। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह हताहतों में शामिल था या नहीं। सिनवार पूर्व हमास नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई है। याह्या को पिछले साल अक्टूबर में दक्षिणी गाजा में इजरायली सेना ने मार गिराया था।
हमास ने मंगलवार को जारी एक बयान में इजरायल के दावों को खारिज करते हुए इसे ‘झूठ और अंतरराष्ट्रीय जनमत को गुमराह करने का प्रयास’ बताया। समूह ने इजरायल पर गाजा की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर हमलों को सही ठहराने और ‘नागरिकों को आतंकित करने’ के लिए ऐसे आरोपों का फायदा उठाने का आरोप लगाया। बयान में यह नहीं बताया गया कि मोहम्मद सिनवार घटनास्थल पर मौजूद थे या नहीं।
सियासी मियार की रीपोर
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal