माली के टिम्बकटू में घुसपैठ की असफल कोशिश में 14 आतंकवादी मारे गए…

बमाको, 03 जून । माली के उत्तरी शहर टिम्बकटू में सोमवार को आतंकवादी लड़ाकों ने एक सैन्य शिविर में घुसपैठ करने की असफल कोशिश की जिसमें 14 आतंकवादी मारे गए। यह जानकारी माली सशस्त्र बलों ने एक बयान जारी कर दी।
बयान में कहा गया कि घुसपैठ की कोशिश स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे के आसपास हुई और “मालियन सशस्त्र बलों (एफएएमए) की त्वरित प्रतिक्रिया से आतंकवादियों को तुरंत खदेड़ दिया गया।”
बयान में कहा गया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 14 आतंकवादी मारे गए, 31 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार हुए तथा हथियार, वाहन और विभिन्न सामग्रियां बरामद की गईं।”
घुसपैठ की यह कोशिश, डौएंट्ज़ा के मध्य क्षेत्र में स्थित बौलकेसी के एक सैन्य अड्डे पर हुए घातक हमले के एक दिन बाद हुई।
रविवार को एक अलग बयान में, एफएएमए ने बौलकेसी शिविर पर हमले की पुष्टि की तथा कहा कि वापस जाने से पहले उसने जोरदार जवाब दिया लेकिन आगे कोई विवरण या हताहतों की संख्या नहीं बताया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 से माली अलगाववादी विद्रोह, जिहादी आक्रमण और अंतर-सामुदायिक हिंसा के कारण गहरे एवं बहुआयामी संकट से जूझ रहा है, जिसके कारण हजारों लोग मारे गए हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal