Sunday , November 23 2025

ऋषभ ने पूरन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी..

ऋषभ ने पूरन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी..

लंदन, 13 जून। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि उनके साथ खेलने पर मुझे गर्व है। पूरन आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में ऋषभ के साथ थे। पूरन ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। पूरन आईपीएल में ऋषभ के साथ एक ही ड्रेसिंग रूम साझा करते हैं और दोनो के बीच अच्छी दोस्ती भी है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पूरन के आगे के सफर के लिए सफलता की उम्मीद जतायी और अब तक की उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई दी है। ऋषभ ने सोशम मीडिया में लिखा, आपने अपना अलग ही प्रभाव छोड़ा है। आप एक सच्चे साथी, दोस्त और एक अच्छे खिलाड़ी हैं। आपके साथ मैदान साझा करने पर हम सभी को गर्व है, वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए अपने अहम योगदान के लिए आप बधाई के पात्र हैं। आगे की राह के लिए आपको शुभकामनाएं।। वेस्टइंडीज की ओर से पूरन ने सबसे ज्यादा 106 टी20 मैच खेलकर 2,275 रन बनाये हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अंतिम बार दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज की ओर से खेला था। पूरन ने अपने संन्यास को लेकर सोशल मीडिया में लिखा था, बहुत सोच-विचार के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर विराम लगाने का फैसला किया है। जिस खेल से हम प्यार करते हैं, उसने बहुत कुछ दिया है और देता रहेगा। इसलिए शब्दों में बताना मेरे लिए मुश्किल है कि यह मेरे लिए वास्तव में क्या अर्श रखता है। साथ ही कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट हमेमश ही मेरे दिल के करीब रहेगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट