भगवान की कृपा से यह साल वाकई बहुत अच्छा रहा : श्रेयस तलपड़े…

मुंबई, 13 जून। बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े के लिए यह साल शानदार है, उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं। उन्होंने कहा कि यह एक शानदार अनुभव है क्योंकि लगातार काम मिल रहा है और उनके प्रोजेक्ट्स एक के बाद एक आते जा रहे हैं।
श्रेयस ने कहा, “यह साल भगवान की कृपा से बहुत अच्छा रहा। शुरुआत हुई ‘इमरजेंसी’ से, जिसमें मेरा रोल बिल्कुल अलग था। हाल ही में रिलीज हुई ‘कंपकंपी’ भी लोगों को काफी पसंद आई और इसकी कहानी का तरीका भी पूरी तरह से हटकर था।”
वह ‘हाउसफुल 5’ को मिल रहे दर्शकों के प्यार से बेहद खुश हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, डिनो मोरिया, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस और नरगिस फाखरी जैसे कई बड़े सितारे हैं।
उन्होंने कहा, “अब मैं बहुत खुश हूं कि लोग मुझे ‘हाउसफुल 5’ जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी के लिए इतना प्यार दे रहे हैं। इन शानदार कलाकारों के साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है और मैंने उनके साथ खूब मस्ती की है।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रेयस के पास टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ भी है।
एक्टर ने आगे बताया, “इस साल ‘बागी 4’ भी आएगी, और मैं उसके लिए भी बहुत उत्साहित हूं। कुल मिलाकर, यह एक शानदार अनुभव है क्योंकि मेरा काम लगातार और जल्दी-जल्दी सामने आ रहा है।”
‘बागी 4’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे ए. हर्षा ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 5 सितंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है।
उन्होंने कहा, “एक अभिनेता के तौर पर, अगर आप अपने दर्शकों का बार-बार मनोरंजन कर पाएं, तो इससे बेहतर कुछ नहीं है। मैं सभी का प्यार पाने के लिए आभारी हूं और आगे भी लोगों का मनोरंजन करते रहने की उम्मीद करता हूं।”
श्रेयस तलपड़े को लोग ज्यादातर शाहरुख खान के दोस्त ‘पप्पू मास्टर’ के रोल से जानते हैं, जो उन्होंने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में निभाया था। वह कॉमेडी फिल्मों जैसे ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘वेलकम टू सज्जनपुर’, ‘गोलमाल 3’, ‘हाउसफुल 2’ और ‘गोलमाल अगेन’ में भी नजर आए।
इसके अलावा, उन्होंने फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ और इसके सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ में अल्लू अर्जुन के लिए हिंदी डबिंग भी की है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal