भारत ने इजरायल, ईरान से संयम बरतने, संवाद एवं कूटनीति से समाधान खोजने का किया आग्रह…

नई दिल्ली, 13 जून भारत ने इजरायल और ईरान के बीच बीती रात के घटनाक्रम पर गहरी चिंता जताई है और दोनों पक्षों से संयम बरतने और संवाद एवं कूटनीति से समाधान खोजने का आग्रह किया है।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां एक बयान में कहा, “हम ईरान और इजरायल के बीच हाल के घटनाक्रमों से बहुत चिंतित हैं। हम परमाणु स्थलों पर हमलों से संबंधित रिपोर्टों सहित उभरती हुई स्थिति की बारीकी से निगरानी रख रहे हैं।”
बयान में कहा गया है कि भारत दोनों पक्षों से आग्रह करता है कि वे किसी भी बढ़ते कदम से बचें। संवाद और कूटनीति के मौजूदा माध्यमों का उपयोग स्थिति को कम करने और अंतर्निहित मुद्दों को हल करने की दिशा में काम करने के लिए किया जाना चाहिए। भारत के दोनों देशों के साथ घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और वह हर संभव समर्थन देने के लिए तैयार है।
बयान में कहा गया, “दोनों देशों में हमारे मिशन भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं। क्षेत्र के सभी भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने, सुरक्षित रहने और स्थानीय सुरक्षा सलाह का पालन करने की सलाह दी जाती है।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal