केरल सरकार केंद्र से मांगेगी आईटी विकास के लिए 1440 करोड़ रुपये की मदद…

तिरुवनंतपुरम, केरल के सामान्य शिक्षा एवं श्रम मंत्री वी शिवनकुट्टी ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र को और मज़बूत करने के लिए केंद्र को 1440 रुपये करोड़ का प्रस्ताव सौंपेगा।
‘दक्षिण भारतीय श्रम एवं कौशल विकास मंत्रियों की बैठक में भाग लेने हैदराबाद रवाना हुए मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने कहा कि केरल केंद्र को 1440 करोड़ रुपये का आईटी प्रस्ताव सौंपेगा। यह प्रस्ताव केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी को सौंपे जायेंगे। केरल मेट्रो रेल प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रम (तिरुवनंतपुरम और कोच्चि) के लिए केन्द्र से सहयोग और दो बहुभाषीय संस्थानों की स्थापना में मदद की भी पेशकश करेगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal