प्रियांशु पेन्युली और मोना सिंह ने ‘पान परदा ज़र्दा’ की शूटिंग पूरी की…

मुंबई, 17 जून। प्रियांशु पेन्युली और मोना सिंह ने गैंगस्टर ड्रामा सीरीज़ ‘पान परदा ज़र्दा’ की शूटिंग पूरी कर ली है। यह बहुप्रतीक्षित सीरीज़ मिर्ज़ापुर जैसे कल्ट शो बनाने वाले मेकर्स की अगली पेशकश है, जिसमें प्रियांशु पेन्युली के साथ मोना सिंह और तान्या माणिकतला भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगी। यह कहानी गैंगस्टर दुनिया की काली सच्चाइयों पर आधारित है और इसमें दमदार किरदार, गहन ड्रामा और तीव्र एक्शन देखने को मिलेगा। प्रियांशु के लिए यह प्रोजेक्ट उनके करियर का एक बड़ा मुकाम है,न सिर्फ स्केल के मामले में, बल्कि उनके निभाए गए किरदार की गहराई के लिहाज़ से भी।
शो के बारे में बात करते हुए प्रियांशु ने कहा, “पान परदा ज़र्दा पर काम करना मेरे लिए एक बहुत ही रचनात्मक और संतोषजनक अनुभव रहा। मिर्ज़ापुर के मेकर्स के साथ काम करना एक नैचुरल अगला कदम जैसा लगा। मैंने मिर्ज़ापुर में ‘रॉबिन’ का किरदार निभाया था, जिसे गुरमीत ने ही डायरेक्ट किया था। अब इस नए शो में हम एक बिलकुल अलग और नया संसार लेकर आए हैं। इसकी कहानी, दुनिया और किरदार बेहद समृद्ध हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि यह सीरीज़ सिनेप्रेमियों और इस जॉनर के फैंस को ज़रूर पसंद आएगी। मैं बहुत उत्साहित हूं कि लोग जल्द ही इसे देख पाएंगे।” इस सीरीज़ की रिलीज़ को लेकर पहले ही काफी चर्चा शुरू हो चुकी है, और उम्मीद है कि ‘पान परदा ज़र्दा’ आने वाले समय की सबसे चर्चित क्राइम ड्रामा सीरीज़ में से एक बनेगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal