Sunday , November 23 2025

आमी डाकिनी में काम करना रचनात्मक रूप से बेहद संतोषजनक रहा :हितेश भारद्वाज…

आमी डाकिनी में काम करना रचनात्मक रूप से बेहद संतोषजनक रहा :हितेश भारद्वाज…

मुंबई, 21 जून । अभिनेता हितेश भारद्वाज का कहना है कि सोनी टीवी के आगामी शो ‘आमी डाकिनी’ में काम करना उनके लिये रचनात्मक रूप से बेहद संतोषजनक रहा है।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का बहुप्रतीक्षित शो ‘आमी डाकिनी’ एक रहस्यमयी और रोमांचक कहानी के साथ दर्शकों को बाँधे रखने के लिए तैयार है। कोलकाता की खूबसूरत पृष्ठभूमि में रचा गया यह शो, चैनल के प्रतिष्ठित हॉरर शो ‘आहट’ के बाद एक बार फिर रोमांचक कहानी कहने की दिशा में वापसी कर रहा है। शो में हितेश भारद्वाज आयान की भूमिका निभा रहे हैं।

हितेश भारद्वाज ने बताया,‘आमी डाकिनी’ में काम करना रचनात्मक रूप से बेहद संतोषजनक रहा है। इसकी लेखनी, दृश्य संयोजन और भावनात्मक परतें इसे बहुत गहराई देती हैं। पूरी प्रक्रिया,लंबी नाइट शूट्स से लेकर टेक्स के बीच के शांत पलों तक हर चीज का मैंने आनंद लिया है।

हितेश भारद्वाज ने बताया,मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं। रांची और शीन न सिर्फ प्रतिभाशाली हैं, बल्कि जमीन से जुड़ी हुई भी हैं। हमारे बीच सेट पर बहुत सहजता है, जो भावनात्मक रूप से तीव्र दृश्यों में काफी मदद करती है। हम एक-दूसरे को सुनते हैं, और यही सबसे बड़ा फर्क लाता है।

यह शो सिर्फ कहानी नहीं, बल्कि मूड, खामोशी और भावनात्मक गति के बारे में है। यह आपको हर चीज को अंदर समेटने और नियंत्रित रूप से पेश करने के लिए मजबूर करता है। ऐसा प्रदर्शन पैक-अप के बाद भी आपके भीतर बना रहता है।

हितेश भारद्वाज ने बताया‘आहट’ जैसे शो के मेकर्स के साथ काम करना बहुत आइकॉनिक अनुभव है।उन्होंने कहा,मैं ‘आहट’ देखकर बड़ा हुआ हूं.उसमें एक रहस्यमय जादू था। अब उसी दुनिया का हिस्सा बनना एक चक्र पूरा होने जैसा लगता है। यह सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि एक ऐसी विरासत में योगदान देने जैसा है जिसे लोग आज भी याद करते हैं।

‘आमी डाकिनी’ 23 जून से, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर प्रसारित होगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट