Sunday , November 23 2025

सेना प्रमुख ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा, तैयारियों का किया आकलन..

सेना प्रमुख ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा, तैयारियों का किया आकलन..

श्रीनगर, 23 जून । सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की तथा आगामी अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का आकलन किया।
सेना के सूत्रों ने रविवार को बताया कि सेना प्रमुख ने कश्मीर दौरे के दौरान सुरक्षा हालात, ऑपरेशनल स्थिति और रणनीतिक पहलुओं की जानकारी ली। आधुनिक तकनीकों के उपयोग को लेकर एक प्रदर्शन भी किया गया।
अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) के मुताबिक, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) ने कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और आगामी श्री अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारियों का जायजा लिया।
एडीजीपीआई ने कहा, ‘सेना प्रमुख को कश्मीर में मौजूदा ऑपरेशनल हालात और व्यापक रणनीतिक स्थिति की जानकारी दी गयी। उन्हें ऑपरेशन में उन्नत तकनीकों के उपयोग का प्रदर्शन भी दिखाया गया।’ सीओएएस ने श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जवानों की आतंकवाद विरोधी अभियानों और क्षेत्र के विकास व स्थानीय जनता की भलाई के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
गौरतलब है कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा इस साल तीन जुलाई से शुरू होगी और आठ अगस्त को समाप्त होगी। यह यात्रा घाटी की सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौतियों में से एक मानी जाती है। इस बार यात्रा केवल 37 दिनों की होगी, जो पिछले साल की 52 दिनों की यात्रा से कम है। यात्रा से पहले 22 अप्रैल को हुये आतंकवादी हमले में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय की मौत के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है।

सियासी मियार की रीपोर्ट