अमित शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर…

रायपुर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि आज श्री शाह शहीद अपर पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे की तेरहवीं में शामिल होंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का भूमिपूजन करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी सांसद, विधायक, विश्वविद्यालय के विभाग प्रमुख और फॉरेंसिक साइंस के लेक्चरर मौजूद रहेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री बस्तर के अबूझमाड़ कैम्प का भी दौरा कर सुरक्षा बलों के कमांडर और ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। श्री शाह विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और शिलान्यास कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal