सैयारा’ का चौथा रोमांटिक गाना ‘हमसफर’ कल होगा रिलीज…

मुंबई, 23 जून । यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) और मोहित सूरी की आगामी रोमांटिक फिल्म सैयारा का चौथा गाना हमसफर कल रिलीज होगा।
फिल्म सैयारा के अब तक रिलीज हुए तीन गाने टाइटल ट्रैक सैयारा,जुबिन नौटियाल का बर्बाद और विशाल मिश्रा का तुम हो तो ,सभी को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है और ये गाने हिट हो चुके हैं।अब, इस एल्बम का चौथा गाना हमसफर भी रिलीज के लिए तैयार है,जिसे लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी सचेत-परंपरा ने गाया है। यह गाना एक बार फिर रोमांस की दुनिया में डूबने का मौका देगा, और इसका थीम है: “प्यार सही मायनों में तभी असर करता है जब साथ सही हो।” यह गाना मोहित सूरी और साचेत-परंपरा की पहली साझेदारी है, और इसी कारण इस गाने को लेकर उम्मीदें बहुत ऊंची हैं।
गाने की रिलीज से पहले, वाईआरएफ ने फिल्म के मुख्य कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक नई तस्वीर साझा की है, जो हमसफ़र गाने से ली गई है। यह तस्वीर फिल्म में उनके रोमांटिक सफ़र की एक झलक देती है, और साथ ही उनके बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री और दिलचस्प प्रेम कहानी को भी उजागर करती है।
फिल्म सैयारा के ज़रिए अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और उनके साथ लीड रोल में हैं अनीत पड्डा, जिन्हें सीरीज़ बिग गर्ल्स डोंट क्राई में बेहतरीन अभिनय के लिए सराहना मिली थी।सैयारा का निर्माण वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है । यह फिल्म 18 जुलाई, को विश्वभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal